Search
Close this search box.

गैंगरेप में शामिल एबीवीपी के तीनों छात्र नेताओं को दी जाए फाँसी की सज़ा : छत्तर ठाकुर

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में बीते दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एबीवीपी के तीन छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद छात्र संगठन एनएसयूआईन की हिमाचल राज्य इकाई ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसके खिलाफ एचपीयू कैंपस के पिंक पेटल स्थान पर धरना प्रदर्शन किया।

जेएनवीयू में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात के खिलाफ एनएसयूआई उग्र

एनएसयूआई राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने मांग की है कि नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दरिंदे आरोपियों को फाँसी की सजा दी जाए।

ऐसी शर्मनाक घटना से बीजेपी आरएसएस और एबीवीपी का असली चरित्र और चेहरा हुआ उजागर

परिसर अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बीजेपी आरएसएस और एबीवीपी का असली चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। एनएसयूआई ने आर्कार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें फाँसी की सज़ा दिलाई जाएगी।

[covid-data]