Search
Close this search box.

हमीरपुर में हिमाचल किसान सभा की एक बैठक कि गई आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर जिला में हिमाचल किसान सभा की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला के जागरूक प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तनवर,राज्य वित्त सचिव सत्यवान पुंडीर भी शामिल हुए। बैठक में उपस्थित किसानों ने हमीरपुर जिला में किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और आने वाले समय में इन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की रूपरेखा भी तय की। किसानों का मानना है हमीरपुर जिला में किसानों की आवाज के लिए अभी तक कोई संगठन नहीं रहा है इसलिए हिमाचल किसान सभा का गठन जिला के किसानों की आवाज बनेगा। उन्होंने मांग की कि हमीरपुर जिला में बड़े पैमाने पर मक्की का उत्पादन होता है इसलिए हमीरपुर में मक्की की खरीद के लिए केंद्र खोले। फोरलेन में आने वाली जमीन के बदले में किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए और पुनर्वास करने के लिए सरकार भूमि भी सुनिश्चित करें। जिला में खेती व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जो सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको ग्रामीण स्तर पर उतारा जाए। किसानों को जो पशु पालक हैं को फीड व चारा सब्सिडी पर दिया जाए और सरकार द्वारा मुहैया कराया जाए क्योंकि बिना सरकार के सहयोग से खेती-बाड़ी व पशुपालन संभव नहीं है। जिला हमीरपुर शिवा और जायका प्रोजेक्ट के तहत जो बागवानी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और बगीचे लगाए जा रहे हैं जो किसान इस में जुड़े हैं उनको सुविधाएं दी जाए और जो पैदा हुई फसलें हैं उनको बेचने की व्यवस्था भी सरकार करें। हमीरपुर जिला में क्योंकि बड़े पैमाने पर मक्की का उत्पादन होता है और अतिरिक्त मक्की का उत्पादन होता है तो मक्की आधारित उद्योग हमीरपुर जिला के अंदर लगाया जाए जिला में समस्त किसानों को की कृषि योग्य भूमि पर आवारा वह जंगली जानवरों से बचाव के लिए शत-प्रतिशत अनुदान पर सोलर बाड़बंदी सुनिश्चित की जाए ताकि कृषि और कृषक को बचाया जा सके । हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने किसानों को संगठित होकर आवाज उठाने का आवाहन किया और कहा कि किसान देश ही नहीं सभ्यताओं की भी रीड हैं इसलिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जो किसानी में लोग लगे हैं उनको भी बचाने के लिए सरकार को आगे आना होगा अन्यथा किसान और किसान ने बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने मांग की कि मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू किया जाए और उत्पाद का डेढ़ गुना किसानों को दिया जाए। किसानों की मांगों को उठाने के लिए हमीरपुर जिला में 16 अगस्त को जिला अधिवेशन किया जाएगा जिसमें 200 से ज्यादा किसान भाग लेंगे। आज की बैठक में डा कश्मीर सिंह ठाकुर, कमल,प्रताप, उर्मिला,संतोष, जोगिंदर, सुरेश आदि ने भाग लिया

[covid-data]