केंद्रीय विद्यालय नादौन ने आपदा राहत कोष में एकत्रित की गई राशि उपायुक्तहमीरपुर, जिला हमीरपुर को सौंपी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय विद्यालय नादौन के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं कर्मचारियों ने ‘AAPADA RAAHAT KOSH 2023 HIMACHAL PRADESH’ के लिए विद्यालय में एकत्रित की गई राशि Rs. 51550/- आज दिनांक 20.07.2023 को उपायुक्तहमीरपुर श्रीमान हेमराजबैरवाको सौंपी I विद्यालय के प्राचार्य एस.डी.लखनपाल, वरिष्ठ अध्यापक श्री एस.केडोगरा, सचिवालय सहायक श्रीमान अंकित, सहपाठ्यगामी गतिविधि इंचार्ज श्रीमती ललिता, श्रीमती रश्मि नागर एवं विद्यालय की छात्रा स्वस्तिका शर्मा (विद्यालय कैप्टन), छात्र तुषार (उपकप्तान) ने इस राशि का डिमांड ड्राफ्ट उपायुक्त महोदय को सौंपाIउपायुक्तहमीरपुरने इस कार्य के लिए विद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा इसे विद्यालय की तरफ से किया गया सराहनीय प्रयास बताते हुए विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया I

[covid-data]