Search
Close this search box.

सुजानपुर में सरकारी कार्य पूरा होने से पहले ही धड़ाम होकर धराशाई हुआ : विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत स्पाहल के महरना गाँव मे लगाया जा रहा डंगा निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही गिरा गया है सुजानपुर भाजपा ने इस विषय पर सुजानपुर कांग्रेस विधायक और उनके चहेते ठेकेदारों पर सवाल खड़े किए हैं जिला भाजपा उपाध्यक्ष विक्रम राणा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह कैसा निर्माण कार्य लगाया गया था जो कार्य पूरा होने से पहले ही धड़ाम हो गया इस कार्य में लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है घटिया निर्माण के चलत कुछ दिनों में ही ये निर्माणाधीन डंगा गिर गया है

सरकारी कार्य में गुणवत्ता में गिरावट और मिलावट को मिला प्रोत्साहन अपने चाहते ठेकेदारों को सुजानपुर विधायक बांट रहे रेवड़ियां

आनन-फानन में अब विभागीय अधिकारियों पर विधायक अपना रोब दिखाते हुए इस गिरे हुए डंगे को आपदा में अवसर तलाशने का कार्य करवाने में लगे है उन्होंने कहा कि बरसात से पहले इस डंगे का कार्य लगा था और अव ये गिर गया जो हैरानी की बात है क्या इसके निर्माण में लगा था निर्माण सामग्री की गुणबत्ता किसने देखी थी तमाम बातों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है चंद्र अपने ठेकेदारों को खुश करने के लिए इस तरह सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही है जो सही बात नहीं है सुजानपुर विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाकर इस कार्य को बीते दिनों पहले जो बारिश आपदा आई थी उसमें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपने ठेकेदारों को संरक्षण व बचाव दे सके यह कार्य आपदा से पहले ही धराशाई हो चुका था । विधायक राणा बताएं क्या यह है सुख का दौर क्या यह व्यवस्था परिवर्तन कार्य पूरा होने से पहले ही कार्य धड़ाम होकर धराशाई हो जाता है जवाब दे प्रशासन अधिकारी और सुजानपुर विधायक किस गुणवत्ता के आधार पर ठेकेदार कार्य कर रहे है।

[covid-data]