
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आपदा राहत कोष 2023 में धनराशि प्रदान की , इसके लिए बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने तहे दिल से दानी सज्जनों का हार्दिक धन्यवाद किया। दानी सज्जनों में हरिचंद वन्याल स्थाई निवासी गांव मंगरोली द्वारा 21,000/-, हरबंश लाल नस्थाई निवासी गांव मैहरे द्वारा 11000/-, रिटायर्ड कैप्टन अजीत चौहान स्थाई निवासी गांव सेरी द्वारा 11000/-, अजीत सिंह दीवान स्थाई निवासी गांव मैहरे द्वारा 11000/- वे दिव्या सर्व हित सुधार सभा बड़सर द्वारा 15000/- की राशि प्रदान की गई !