
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत भेरडा़ में 4 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से लगभग पाँच किलोमीटर निर्मित होने जा रही सेनुआ-दी-थाती से नीचला व मंझला भरेड़ा सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस सड़क के बनने से गांव वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से सड़क के निर्माण कार्य की पहल का जोरदार स्वागत किया और इसके लिए विधायक राजेंद्र राणा का आभार भी जताया।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने के साथ ही अब जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा जिससे इलाकावासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक राजेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हम राजनीति में जनता की सेवा और इलाके का विकास करने के लिए हैं और यही उनका एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल भाजपा शासन में रुके रहे विकास कार्यों में अब तेजी लाई गई है और अधूरे पड़े कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए लागत की नई सड़के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड से स्वीकृत करवाई गई है जिन्हें उन्होंने स्वयं विधायक प्राथमिकता में डाला था। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव में भी परिवहन सुविधा की बढ़ोतरी होगी और इलाका वासी इनसे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी दूरदराज क्षेत्र काला पानी के नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों ठेकेदारों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अगर गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होगी क्योंकि जनता के पैसे की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर समय-समय पर विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते रहेंगे।
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक राजेंद्र राणा ने जनता की जन समस्याएं भी सुनी। अधिकतर समस्याओं का मौके पर किया निपटारा किया गया जब कुछ को जल्द हल करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।