मेरी माटी मेरा देश अभियान की होगी शुरुआत मन की बात 103 में एपिसोड में प्रधानमंत्री ने किया देश को संबोधन: उषा बिरला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मन की बात के जिला संयोजक उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री ने मन की बात के 103 में एपिसोड प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से की बात। कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने शहीदों के सम्मान के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है और 15 अगस्त भी पास है तो उस संदर्भ में अपने देश के शहीद वीर वीरांगनाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू होगा।
इसके तहत देशभर में हमारे शहीदों की याद में अनेकों कार्यक्रम उनके सम्मान में किए जाएंगे। इन सभी विभूतियों की याद में देश भर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। और जिस तरह पिछले 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान शुरू हुआ था उसी के तर्ज में इस बार भी हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान में हम अमृत कलश यात्रा भी शुरू करने जा रहे हैं जिसमें देश के गांवों गांवों में जाकर 7500 कलशो में मिट्टी लेकर यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि या यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों से पौधे लेकर आएगी
क और जो 7500 कलशो में मिट्टी और पौधों से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बाढ़ ग्रस्त राज्यों में हुई त्रासदी का भी जिक्र किया कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं. यमुना जैसी कई नदियों में बाढ़ आने से कई जगहों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. हमने इनका मिलकर मुकाबला किया. पीएम ने कहा, सर्वजन हिताय ही भारत की भावना और ताकत है.प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल सावन का महीना चल रहा है सावन का मतलब ही आनंद और उल्हास होता है
इसी तरह आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात का कार्यक्रम को सुना हमीरपुर जिला में अभी हर बूथ पर इस कार्यक्रम को चुना गया जिला मन की बात कार्यक्रम के संयोजक उषा बिरला ने भी आ कार्यक्रम अपने बूथ नंबर 15 में अपने कार्यकर्ताओं साथ इस कार्यक्रम को सुना

[covid-data]