विश्वविद्यालय में पीएचडी और हॉस्टल दाखिलों में धांधलियों पर कस्से छिकंजा : अभाविप

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कर्ण भटनागर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है।

विश्वविद्यालय और हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठीक किए जाए सीसीटीवी कैमरा

इसी के संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद ने VC कार्यालय के बाहर छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमे विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांग आर्थिक कमजोर वर्ग को अन्य आरक्षित वर्गो की भांति छात्रावास में आरक्षण मुह्या करवाया जाए।

 

पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जल्द हो घोषित: अभाविप

इसी के साथ कर्ण जी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले अक्टूबर के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम अभी तक नही आए हैं उन्हे जल्द से घोषित किया जाए।

साथ ही साथ इस वर्ष जिन छात्रों के परिणाम लंबित है उन परिणामों के confidencial result बनाने का प्रावधान परीक्षा नियंत्रक द्वारा लाया गया है लेकिन उस परिणाम को लेने के लिए छात्रों को 500 रुपया फीस कटवाने पड़ेगी। ऐसे प्रावधानों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भारी भरकम फीस उठाने पड़ेगी परिषद प्रशासन के ऐसे निर्णयों का विरोध करती है।

ईआरपी में खामियों के कारण लंबित परीक्षा परिणामों वाले छात्रों के प्रवेश के लिए प्रावधान किया जाए

कर्ण ने अपने वक्तव्य में कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने कार्य को आसान करने के लिए ERP सिस्टम को लाया गया था लेकिन उसके बाद से विश्वविद्यालय के परिणामों में खामियां देखने को मिलती हैं। जब से ERP को लाया गया है तब से प्रदेश के छात्रों को अनेक समस्याओं का सामना करने पड़ रहा है। इस वजह से कुछ छात्रों के 2-2 वर्ष परिणाम की प्रतीक्षा में निकल जाते हैं।

आर्थिक कमजोर वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों को उपलब्ध किए जाए छात्रावास 

विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में आए दिन धांधलियां देखने को मिलती हैं जिस से आम छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं अक्सर ऐसे मामलो में विश्वविद्यालय के आला अधिकारी भी संलिप्त पाए जाते रहे हैं विश्वविद्यालय अक्सर ही ऐसे सवालों के घेरे में दिखता रहा है।

विद्यार्थी परिषद ने हॉस्टल और विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग लंबे समय से करती आ रही है परंतु विवि प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया जब भी सुरक्षा अधिकारी से बात करे तो वह बजट न होने की बात कर के अपना पल्ला झाड़ लेते हैं इसी कारण से हॉस्टल में अवैध प्रवेश को बड़ावा मिल रहा है
पीछले दिनों एक छात्र हॉस्टल में अवैध प्रवेश के दौरान छत से गिरने की खबर मिली है जिसका अभी तक आईजीएमसी में उपचार चला हुआ है ।

 

विद्यार्थी परिषद विवि प्रशासन से मांग करती है की इन सभी छात्र मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और प्रदेश के छात्रों को परेशान करना बंद करे यदि विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो परिषद विवि प्रशासन के विरूद्ध कड़ा संज्ञान लेते हुए उग्र आंदोलन करने से कोई गुरहेज नही करेगी और इसका जीमेदार प्रशासन स्वयं होगा।

 

[covid-data]