हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्र ने हिमाचल प्रदेश पर आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया हैं, प्रदेश कांग्रेस इस फैसले की सराहना व स्वागत करती हैं लेकिन ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि आए दिन कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीना किसी सत्य व तथ्य के अनाप सनाप ब्यानबाजी करने वाले हमीरपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर न तो आपदा के दौरान से गुजर रहें प्रदेश के लिए अपनी तरफ से कोई अंशदान कर पाए हैं और न ही त्रासदी के इस वक़्त में केंद्र से कोई अतिरिक्त राहत राशि हिमाचल के लिए दिला पाए हैं! यह बात विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने हमीरपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक में उपस्तिथ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करने बाद मीडिया से कही! विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा हैं सैंकड़ो परिवार इस आपदा का शिकार होकर अपना घर बार खो चुके हैं कई जिंदगीयां आसमानी आफत ने छीन ली हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रभावितों की सहायता करने के वजाये राजनितिक रोटियां शेकने का काम कर रहें हैं!
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का केंद्र में बदा कद माना जाता हैं लेकिन वह इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश की जनता के लिए केंद्र सरकार से कोई विशेष राहत पैकेज नहीं दिलवा पाए हैं जो हिमाचल के लिए किसी दुर्भाग्य से कम नहीं हैं! वहीं लखनपाल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा प्रतिदिन दिए जा रहें बयानों पर पलटबार करते हुए कहा कि ये स्वभाभिक हैं कि जिस नेता ने सता में रहते 5 साल तक जमीन पर कदम न रखा हो वह क्या जाने की मुश्किल वक़्त की पीड़ा में लोगों का दर्द क्या होता हैं! अगर प्रतिपक्ष नेता लोगों के बीच रहें होते और सुख दुःख में उनका सहारा बने होते तो आज मदद करने के बजाये राजनितिक रोटियां शेकने में नहीं लगे होते! उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता ने अब तक 10 लाख रूपये से ज्यादा का अंशदान आपदा राहत कोष में किया हैं और यह प्रयास निरंतर जारी हैं इसके अलावा बाबा बालक नाथ ट्रस्ट से 3 करोड़ से आपदा राहत के लिए भेजे गए हैं जबकि 2 करोड़ रूपये की सहायता अन्य राहत कोष को की गई हैं!
बैठक के दौरान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीयों की कार्यशैली पर तलखता दिखाते हुए कहा हैं कि प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के सभी कांग्रेस पदाधिकारी इस कदर मौन अवस्था में चले गए हैं जैसे सरकार बनने के बाद उनका दायित्व खत्म हो गया हो! उन्होंने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात हैं कि मुश्किल दौर से गुजर रहें प्रदेश के हालातों पर आए दिन बीजेपी के नेता सरकार पर मन घडत आरोप व ब्यानबाजी कर रहें हैं लेकिन अभी तक एक भी कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने स्तर पर बीजेपी के नेताओं की ब्यानबाजी का जबाब नहीं दिया हैं! उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्व को बेखुबी निभा रही हैं और कांग्रेस पदाधिकारीयों को भी अपना दायित्व ईमानदारी से निभाना चाहिए!