कांगड़ा के तुषार बलौरिया व शिमला की शैफाली रापटा बने डब्ल्यूएफएफ बॉडीबिल्डिंग मिस्टर व मिस हिमाचल- 2023 : नरेंद्र अत्री

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ   :-  वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा एनआईटी हमीरपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित फैशन फिटनेस बॉडीबिल्डिंग मिस व मिस्टर हिमाचल -23 का सफल समापन हुआ।
भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने बतौर मुख्यअतिथि ट्रॉफी व चेक देकर किया सम्मानित 
 समापन समारोह के अवसर पर खेलों में प्रदेश के लिए राष्ट्रीय पदक विजेता रहे, प्रदेश भाजपा सचिव व युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। प्रतियोगिता के डब्लूफफ ओवरऑल मिस्टर हिमाचल-2023 का किताब कांगड़ा के तुषार बलौरिया व डब्ल्यूएफएफ मिस हिमाचल-2023 का खिताब शिमला की शैफाली रापटा ने जीता। यह जानकारी वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष मनीष कश्यप व महासचिव राजीव ठाकुर ने दी। मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री ने विजेताओं को मेडल पहनाकर ट्रॉफी व पुरस्कार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। नरेंद्र अत्री ने प्रतिभागियों,विजेताओं आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी व संबोधित करते हुए कहा इस तरह के आयोजन युवाओं को स्वस्थ रहने व निरंतर अभ्यास व कड़ा परिश्रम करने की प्रेरणा देते हैं। नरेंद्र अत्री ने विजेताओं व प्रतिभागियों से आहवान किया, कि वे समाज में रोल मॉडल बंन कर , युवाओं को स्वस्थ रहने व ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
नरेंद्र अत्री ने जहां एक तरफ स्वतंत्रता दिवस है के शुभ अवसर पर देश की एकता अखंडता व आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन किया प्रणाम किया, वहीं भारी बारिश के चलते प्रदेश में आई आपदा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सजग और सावधान रहने का आह्वान किया। आपदा की इस घड़ी में जितना हो सके पीड़ितों की मदद करने की भी अपील की। डब्ल्यू एफ एफ के राष्ट्रीय महासचिव अजय पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप , कोषाध्यक्ष इंद्रपाल, आयोजन सचिव सूरज तंवर व आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री को ट्रॉफी व शाल देकर सम्मानित किया।
[covid-data]