Search
Close this search box.

प्राकृतिक आपदा का मंजर देख भावुक हुए राजेंद्र राणा

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा पिछले पाँच दिनों से लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में डटे हुए हैं और भारी बरसात से हुई तबाही का मौके पर जाकर जायजा भी ले रहे हैं और अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। राजेंद्र राणा आज अपने हलके के दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर तबाही का मंजर देख भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा प्रकृति के इस कहर ने समूचे प्रदेश के साथ-साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को भी बुरी तरह प्रभावित किया है लेकिन आपदा की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन जनता के साथ है।
प्रभावित इलाकों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश 
राजेंद्र राणा ने पिछले कल मंगलवार को सुजानपुर शहर के विभिन्न वार्डों, ग्राम पंचायत चमियाणा,पटलांदर, डेरा, बनाल, चबूतरा, कुठेड़ा, देई का नौंण का दौरा किया था और आज बुधवार को बमसन क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट, गुवारडू, भेटड़, उटपुर, कक्कड़, खेरी, जोल आदि पंचायतों का जायजा लिया। इन क्षेत्रों में वर्षा के कहर ने लोगों के निजी और सरकारी संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा है और पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सुजानपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
राजेंद्र राणा ने बताया कि बरसात के कारण अवरुद्ध मार्गो को खोलने के लिए विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वह लगातार संपर्क हैं और पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग मुस्तेदी से कार्य कर रहा है और मशीनरी की संख्या को बढ़ाया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द अवरुद्ध मार्ग खोलें जा सकें ओर जनता को आने-जाने के लिए सुविधा हो।
विधायक राजेंद्र राणा ने भारी बरसात की वजह से
जगह जगह टूटी पानी की पाइपों का भी निरीक्षण किया और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द उनको ठीक करने के दिशा निर्देश दिए ताकि जनता को जल्द पानी की सुविधा मिल सके।
उन्होंने सड़क मार्ग और पेयजल सुविधा की बहाली के लिए दिन-रात मोर्चे पर जुटे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी की पीठ भी थपथपाई और आशा व्यक्त की कि जल्दी ही टूटे हुए मार्गों की रिपेयर करके छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा और पेयजल की अवरुद्ध हुई सप्लाई भी बहाल हो जाएगी।
इसी मौके विभागीय अधिकारी तहसीलदार टोनी देवी आशीष शर्मा, बीडीओ टोनी देवी हरि चंद अत्री, आफिस कानूगो राकेश कुमार, क्लर्क राज कुमार विधायक के साथ मौके पर मौजूद रहे।
[covid-data]