स्वस्थ जांच शिविर के लिए बालीवाल के प्रधान और उप प्रधान ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,रुचि,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे हरोली विधानसभा क्षेत्र, जिला ऊना के गाँव व ग्राम पंचायत बालीवाल के पंचायत घर मे जनता के स्वास्थ्य कl लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने की दिशा मे उठाए गए कदमों के तहत अस्पताल टीम जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुचाने का कार्य कर रही है | स्थानीय साँसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से यह सुविधा हरोली विधानसभा क्षेत्र मे लोगों को उपलबद्ध करवाई जा रही है ।

 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |

स्वास्थ्य जांच शिविर मे लगभग 90 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 40 लोगों की रक्त जांच भी इस दौरान की गई । जिसमे 09 मरीज उच्च रक्तचाप, 30 मरीज जोड़ों के दर्द के, 10 मरीज मधुमेह, 19 लोग eye फ्लू से एवं 22 लोग अन्य बिभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।

मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा नि:शुल्क किया गया |

[covid-data]