
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान का लगातार छठे दिन भी गांव-गांव जाकर जायजा लिया।
शुक्रवार को विधायक ग्राम पंचायत बलोह, लंबलू, डबरेड़ा, बफड़ी में पहुंचे और बारिश के कारण प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर फ़ौरी राहत राशि भी अपनी ओर से दी।
इसके साथ ही संबंधित हलका पटवारियों को नुकसान की रिपोर्ट बनाने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि इस बरसात में पूरे प्रदेश में जहां भारी नुकसान हुआ है वहीं हमीरपुर में भी करोड़ों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
वह लगातार 6 दोनों से फील्ड में है और नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने परिस्थितियों को सामान्य करने के लिए फील्ड में डटे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी हालातों को बेहतर करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आपदा से प्रभावित परिवार घबराएं नहीं। प्रदेश सरकार, प्रशासन और वह स्वयं लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हर संभव मदद की जा रही है। विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी प्रभावित परिवारों की उचित सहायता करने के निर्देश दिए।