नशा मुक्त अभियान के तहत डिडवीं विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन : शैली शर्मा 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिडवीं में प्रधानाचार्य शैली शर्मा की अध्यक्षता में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर के जिला अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच और युवा आयोजक विवेक वर्मा ने नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यालय के कक्षा +1 व +2 के विद्यार्थियों को नशे से पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया कि कैसे नशा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से नष्ट कर रहा है।  उन्होंने कहा कि नशा विद्यार्थियों के शरीर के साथ-साथ उनका मानसिक संतुलन को भी बिगाड़ देता है नशा करने वाले विद्यार्थी ना तो खुद सुखी रहते हैं ना अपने परिवार को कभी सुख दे पाते हैं उन्होंने कहा कि नशा धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देता है और फिर व्यक्ति का अंत धेहनीय हो जाता है नशे से युक्त  विद्यार्थी ना तो अपना भला कर पाता है और ना समाज का इसलिए हो सके तो नशे से दूर रहना चाहिए।

        युवा आयोजक विवेक वर्मा ने विद्यार्थियों से इस बीमारी से दूर रहकर एक स्वस्थ और उच्च समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। अपने पांच घंटे के कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए युवाओं के जीवन में आने वाली हर समस्या का उदाहरण देकर, उसका समाधान करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता समाजशास्त्र अंजली कंवर , प्रवक्ता जीव विज्ञान नैना राणा, प्रवक्ता वाणिज्य सुदेश डोगरा, प्रवक्ता अंग्रेजी संदीप कुमार, प्रवक्ता कम्पयूटर साइंस ममता गुप्ता व प्रवक्ता इतिहास पवन शर्मा उपस्थित रहे।
[covid-data]