
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य व परीक्षा के जिला समन्वयक श्री विश्वास शर्मा की अध्यक्षता व सीबीएसई बोर्ड के प्रतिनिधि श्री अनिल ठाकुर ( अंडर सेक्रटरि) की देखरेख में जिला हमीरपुर के चार केंद्रों में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की सीटेट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 20 अगस्त , 2023 को सीटेट के पहले स्लॉट का पेपर जिलाभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर, टीआर डीएवी कांगू, सेवन स्टॉर पब्लिक स्कूल बणी व हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में सुबह के 9.30 बजे से दिन के 12 बजे तक हुआ व दूसरे स्लॉट का पेपर दोपहर 2 बजे शुरु होकर सांय 4:30 बजे संम्पन हुआ।

जिला हमीरपुर में CTET के पेपर 1 के लिए 1837 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 1386 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए व पेपर 2 के लिए 1882 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 1474 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए ।
डी.ए.वी. हमीरपुर के प्रधानाचार्य व जिला समन्वयक श्री विश्वास शर्मा जी ने बताया कि कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर आदि को परीक्षा हॉल में लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई । इसके अलावा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, सोना/कृत्रिम आभूषण आदि जैसे संचार उपकरणों को लेकर जाने की अनुमति भी नहीं थी।
यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई।
श्री विश्वास शर्मा जी ने बताया कि जिले के सभी केन्द्रो पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए S.P. हमीरपुर आकृति शर्मा व उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा । उन्होंने पुलिस विभाग के इस योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया।