हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79 वी जयंती बड़ी श्रद्धा एवं निष्ठा से जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पूर्व विधायक एवं चेयरमैन कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक की अगुवाई में आज 20 अगस्त 2023 को कांग्रेस कार्यालय हमीरपुर में मनाई गई । उपस्थित सदस्यों ने अपनी और से दिवंगत महान आत्मा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
जिलाध्यक्ष ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि वह भारतवर्ष में कंप्यूटर क्रांति के संस्थापक रहे हैं । आज देश में कंप्यूटर देश की शिक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था का अभिन्न अंग बन चुका है । अपने कार्यकाल में दिवंगत प्रधानमंत्री ने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं और पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिलवा कर उन्हें देश की शासन व्यवस्था की मुख्यधारा में लाया है। उन्होंने अपनी माता इंदिरा गांधी की तरह आतंकवाद से समझौता ना करके अपने प्राणों को देश की अखंडता व प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए निछावर कर दिया था।
जिलाध्यक्ष ने भाजपा की धर्म और जाति के नाम पर देश तोड़ने की विचारधारा पर बड़ा कटाक्ष किया और कांग्रेसजनों से इन तत्वों के विरुद्ध लोहा लेने का आवाहन किया । पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने स्वर्गीय राजीव गांधी की एक दार्शनिक के रूप में सराहना की उन्होंने कहा कि देश के लिए उनकी शहादत को देश में हमेशा याद रखा जाएगा । उन्होंने पार्टी में एकजुटता पर बल दिया और इस चुनाव के समय में बड़ी मेहनत और कर्मठता से पार्टी को मजबूत करने की बात पर बल दिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमति अनिता वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी जी एक बहुत ही दूरदर्शी सोच वाले नेता थे तथा उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा जमीनी स्तर पर पार्टी को कार्य करने का सुझाव दिया । उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इस आपदा की घड़ी में बाहरी राज्य सरकारों राजस्थान 11 करोड़, छत्तीसगढ़ 8 करोड़, हरियाणा 5 करोड़ का भी इस आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश को सहयोग एवं योगदान देने के लिए धन्यबाद किया है। बैठक में मुख्य तौर पर राजेश चौधरी ,अजय शर्मा , अंशुल शर्मा, देवीदास शहंशाह, ज्योति खन्ना ,विकास लठ ,पंकज मिन्हास,, अनिल चौधरी ,परशोतम कालिया, विक्रम शर्मा, रंजीत सिंह रनिया, विजय डोगरा, चंदन राणा , मनोज शर्मा, संजीव ठाकुर, निशांत शर्मा, शशि मोहमद व बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया ।