हमीरपुर कांग्रेस ने भारत रत्न राजीव गाँधी की जयंती को मनाया सद्भावना दिवस रुप में 

विवेकानंद शर्मा, हमीरपुर

पूर्व प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता श्री राजीव गांधी जी की जयंती को आज सद्भावना दिवस के रूप में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डैहरण गांव पंचायत ललीन में युवा कांग्रेस की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के विचारों की ही देन है कि हमारे युवाओं को जो 18 साल से ऊपर के हैं उनको वोट का अधिकार मिला और साथ में महिलाओं को पंचायती राज में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय हिमाचल प्रदेश में आपदा का समय है और हम सब हिमाचल वासियों को एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। इस मौके पर गांव के निवासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को भी बताया जिसके कारण कि वहां के निवासियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं सामने आ रही हैं।

इस मौके पर हमीरपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक हमीरपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, पूर्व पंचायत प्रधान प्रीतम चंद ,पूर्व प्रधान चंपा देवी, वार्ड पंच सुनीता देवी, वार्ड पंच बलजीत व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मास्टर रोशन लाल जी राकेश , जोगिंदर , जैसी राम ,मेहर चंद वह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सब ने राजीव गांधी जी की याद में उनको पुष्पांजलि और 2 मिनट का मौन रखकर इस सद्भावना दिवस को सफल बनाया।

[covid-data]