रामलीला के सफल आयोजन के लिए श्रीराम नाटय कला मंच के सदस्यों की बैठक आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  श्रीराम नाटय कला मंच के सदस्यों की एक बैठक शिव मंदिर हमीरपुर में आयोजित की गई। हमीरपुर शहर में रामलीला करवाने के लिए चेयरमैन विजय होंडा और प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, ताकि रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस दौरान राजकुमार, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, बेदी, अमित कुमार, आशीष शर्मा, अरविंद, पवन कुमार, दीलिप चंद, ओम प्रकाश चंदेल, दीप कुमार शर्मा सहित सभी सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।

[covid-data]