
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपमंडल बड़सर के खज्जियां गांव में रोशन लाल पुत्र गोपी राम का मकान बीते दिनों भारी बारिश की वजह से गिर गया था। जिससे गरीब परिवार को काफी नुकसान हुआ था। एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा व तहसीलदार बड़सर मौके पर पहुंचे और उन्हें फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है, ताकि पीडि़त परिवार को नुकसान के तौर पर कुछ हद तक राहत मिल सके।