
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डी ए वी हमीरपुर सिटी ब्रांच ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में भारतीय सैनिकों तथा बाल आश्रम में रह रहे बच्चों के लिए स्वयं द्वारा निर्मित राखियां व कार्ड भेजे। यह राखियां मिलिट्री स्टेशन योल , बाल आश्रम पंचरुखी पालमपुर और बाल आश्रम हमीरपुर के लिए भेजी गई ।सभी राखियां तथा कार्ड तीसरी से पांचवी तक के छात्रों द्वारा बनाए गए थे। इस गतिविधि में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । छात्रों द्वारा विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग कर तरह-तरह की रंग बिरंगी राखियां तथा बहुत सुंदर रक्षाबंधन के कार्ड भी बनाए गए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने इस कार्य के लिए सभी छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से अन्य सामाजिक गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों को प्रेम व धन्यवाद देने के लिए स्कूल का यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा की बाल आश्रम में राखियां भेजने से आश्रम के बच्चों को स्नेह तथा अपनत्व की अनुभूति होगी साथ ही स्कूल के छात्रों को भी अपने सामाजिक दायित्वों का भी पता चलेगा । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने आने वाले रक्षाबंधन के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।