
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक हमीरपुर के शाखा प्रबंधक गुरबचन सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को बजूरी पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने ग्राम पंचायत बजूरी में पौधारोपण किया। बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मूल संदेश रहा मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन। बजूरी पंचायत प्रधान रक्षा धीमान भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रही। इस अवसर पर सभी ने प्रण लिया गया कि हम भारत को विकसित देश बनाएंगें, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फैंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगें, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहेंगे, नागरिक के कर्तव्य निभाएंगें, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे और भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करेंगे। इस मौके पर ग्रामीण को वन महोत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाखा के उप प्रबंधक राहुल ठाकुर तथा अन्य स्टाफ कर्मी भी मौजूद रहे।