हमीरपुर में करवाई गयी राखी धाली प्रतियोगिता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए हमीरपुर में हमीरपुर विला के सभी विकास खंड द्वारा के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई राखी थाली की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 18 राखी थालियों में से प्रथम द्वितीय, बतृतीय प्रतिभागी का चुनाव उपायुक्त हमीरपुर व उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। विसमें प्रथम पुरस्कार लक्ष्मी स्वयं सहायता सब बजारी, (हमीरपुर), तीय साई स्वयं समूह सहायता समूह, बदौन, व तृतीय राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह सुराह (वमसन) को विजेता घोषित किया गया। जिसमें थे प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर की प्रतिनिधित्व करेगी। इसमें जिला उपयुक्त महोदय हेमराव वैर बा द्वारा सभी महिलाओं को प्रोतसाहित किया गया।

[covid-data]