
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में 106 स्कूलों के 294 छात्रों ने ही अभी तक आवेदन किया है। जबकि छह स्कूलों के 21 छात्रों के मॉडलों को सुधार करने के लिए वापस भेजा गया है। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है। ऐसे में पात्र छात्र अंतिम तिथि का इंतजार न करेक जल्द से जल्द आवेदन करना सुनिश्चित करें। गौरतलब रहे कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर मानक अवार्ड में छात्र अपनी नई वैज्ञानिक सोच को अपलोड कर सकते हैं। इसका उद्देश्य भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा और मजबूती देने के लिए एक बेहतर मानव बल श्रृंखला तैयार करना है। इंस्पायर मानक अवार्ड 2023 का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में छठी से दसवीं कक्षा के साइंस छात्र जिनकी आयु 10 से 15 वर्ष के बीच हो अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जिला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के पांच-पांच प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। वहीं जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम का कहना है कि इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए छात्र ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि आवेदन करने के लिए पांच दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में छात्र अंतिम तिथि का इंतजार न करेक जल्द से जल्द आवेदन करना सुनिश्चित करें।