दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर की मासिक बैठक अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव मनोहर लाल  ने किया । बैठक में अभी हाल ही में भारी बरसात के कारण जो त्रासदी पूर्ण हिमाचल प्रदेश में आई है जिसमें लगभग 375 लोगों ने अपनी जाने गवाही है तथा कुछ लापता है उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मान रखा गया तथा उन  के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की व इस दुख  को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की ।बैठक में यह चिंता प्रकट की कि रोगियों के तामीरदारों से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाद से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर दूध के और फोटो स्टेट के मनमर्जी के द।म  वसूल रहे हैं, इस बारे जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अभिलंब संज्ञान लें तथा समय-समय पर  निरीक्षण करते रहें । इसके अतिरिक्त हमीरपुर बाजार एवं जिला के छोटे-छोटे काशन  में दुकानों में रेट लिस्ट चेक करने बड़े संगठन अनुरोध करता है ।
कपिल जनरल स्टोर हमीरपुर में लगभग 5  मास पूर्व आग लगी थी जिसमें 30 से 35 ल।ख रुपए तक का नुकसान हुआ था । इस बारे में ना तो प्रशासन ने और ना ही बीमा कंपनी ने कोई र।हत अभी तक प्रदान की है । संगठन प्रशासन एवं बीमा कंपनी से आग्रह करता है कि संबंधित फर्म को राहत प्रदान करने की अनुकंपा करें ।इस बारे फर्म ने सभी संबंधित कागदाद राजस्व अधिकारियों को सौंप दिए हैं ।
 जोगिंदर वर्मा जो संगठन के वरिष्ठ सदस्य हैं अकस्मात हार्ट प्रॉब्लम हुई थी जिसकी बाईपास सर्जरी हुई है संगठन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है ।
टोनी देवी से सरकाघाट जो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है उसमें वैज्ञानिक तरीके से भूमि का कट।न  किया जाए जिससे सड़क के साथ रहने वाले लोगों को कोई नुकसान ना हो। इसके अतिरिक्त  जो मिट्टी निकाल  जा रही है वह भी लोगों की   मलकीयती भूमि में ना डाली जाए l
 लगवालती पेयजल योजना जो पिछले 1 मास  से बंद पड़ी है जिसके फल स्वरूप पूर्ण भोरंज एवं बमशन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है इस युद्ध स्तर पर चालू करने का प्रयास किया जाए ताकि उपभोक्ता परेशान ना हो ।
इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानून को मनसुख पठानिया युद्ध वीर पठानिया ज्ञानचंद शर्मा, ओ.पी.नंदा, सुशील शर्मा, विवेकानंद शर्मा, शंभू राम जयसवाल हेमराज शर्मा, बिना कपिल, गोपाल शर्मा अरविंदर कुमार बलबीर पटियाल,  प्रेमचंद व प्रकाश चंद्र सेन एवं अनिरुद्ध डोगरा व अन्य  सदस्य उपस्थित रहे । यह जानकारी मनोहर लाल कानून महासचिव ने दी
[covid-data]