पार्वती हॉस्पिटल में 8 सितंबर को उपलब्ध रहेंगे डॉ. (प्रो.) डी. एस. राणा

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- हिमाचल / हमीरपुर सर गंगा राम हॉस्पिटल की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में बने पार्वती हॉस्पिटल में किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर डी. एस. राणा 8 सितंबर को उपलब्ध रहेंगे। पार्वती हॉस्पिटल में कार्यरत बीना सिंह ने बताया कि लोग इस  दिन अपनी समस्या को डॉक्टर साहब के समक्ष रख सकते हैं।

वह उनको उनकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा। डॉक्टर सुबह से शाम तक हॉस्पिटल में ही उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर डी एस राणा सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली में नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर डी एस राणा जोकि पार्वती हॉस्पिटल के अध्यक्ष भी हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य समाज को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।

[covid-data]