राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दंगड़ी में मनाया गया शिक्षक दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  रा.व.मा. पा. दगडी में शिक्षक दिवस श्री रवि कान्त रिटायर्ड बैंक मैनेजर पी. एन बी की गरिमा मय उपस्थिति में शर्मा धूमधाम से मनाया गया । इस सुअवसर पर रविकान्त शर्मा व दंगड़ी के ग्राम वासियो ने पाठशाला के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया । प्रधानाचार्या किरण  वाला ने सभी उपस्थित मेहमानों का पाठशाला में आने पर धन्यवाद किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी

 

[covid-data]