ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खेल-खेल में  सीखा ज्ञानेंद्रियों( सेंस ऑर्गन्स) का परिचय

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में खेल- खेल में यूकेजी के बच्चों ने सीखा ज्ञानेंद्रियों का परिचय।
यूकेजी अध्यापिका डिंपल शर्मा ने गतिविधि के द्वारा बड़े ही मनोरंजक ढंग से बच्चों को सेंस ऑर्गन के बारे में समझाया। बच्चे इस गतिविधि को लेकर बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे । अध्यापिका ने बच्चों को समझाया कि हमारी पांच ज्ञानेंद्रियाँ यानी की फाइव सेंस ऑर्गन्स होती हैं जैसे- आँख, कान, नाक, जीभ, त्वचा ।हर एक अंग का अपना-अपना काम होता है
जैसे देखना,सुनना ,सूंघना, चखना ,महसूस करना आदि। गतिविधि के माध्यम से बच्चे बहुत ही अच्छे तरीके से फाइव ऑर्गन्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। खेल-खेल में कोई भी चीज बच्चों को आसानी से सिखाई जा सकती है। बाद में अध्यापिका ने बच्चों से इस गतिविधि को लेकर कुछ प्रश्न भी किए और बच्चों ने बहुत ही अच्छे से उन प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इससे यह पता चलता है कि गतिविधि के माध्यम से बच्चों को सरलता से सिखाया जा सकता है।
[covid-data]