देश का एकमात्र लोहागाढ़ (भरतपुर) के नाम से मशहूर किला जिसे आज तक कोई नहीं हरा सका

विवेकानंद  वशिष्ठ  :- भारतीय इतिहास की एक छोटी सी पेशकश देश का एकमात्र लोहागाढ़ (भरतपुर) के नाम से मशहूर किला जिसे आज तक कोई नहीं हरा सका।

यह कोई यूरोप, अमेरिका या रूस जैसे देशों की चित्र नहीं है यह जाट प्लूटो व अफ़लातून जैसे शब्दों से सम्मान पाने वाले वीर शिरोमणि योद्धा महाराजा सूरजमल जी का किला है लोहागाढ़ (भरतपुर) के नाम से मशहूर यह हिंदुस्तान का एक मात्र “अजय दुर्ग किला” है इस किले को आज तक कोई नहीं जीत पाया।

कई बार मुगलों व अंग्रेजों ने इस किले पर आक्रमण किया पर हर बार मुँह की खानी पड़ी अंग्रेजों ने इस किले पर 13 बार आक्रमण किया परंतु हर बार हार का मुँह देखने के साथ साथ भारी नुकसान भी उठाना पड़ता था। अपने इतिहास को पहचानों ओर उसे अपने वच्चों को बताईए। नई पीढ़ी को इतिहास बताना हम सब की जिम्मेदारी है। ऐसे अजय दुर्ग किले (लोहागढ़, भरतपुर, राजस्थान) को बारम्बार नमन….. 

 

[covid-data]