Search
Close this search box.

हमीरपुर में फुटबॉल सीनियर टीम के लिए ट्रायल 17 सितंबर को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्थानीय अणु स्थित स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से 17 सितंबर (रविवार) को सुबह 11 बजे संतोष ट्रॉफी सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसमें हिमाचल के सभी जिलों के बच्चे भाग ले सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल फुटबॉल फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा ने देते दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता असम में आयोजित की जा रही है। इस ट्रायल में हिमाचल किसी भी जिला से कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। सभी फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए यह ओपन ट्रायल रखा गया है।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ हिमाचली बोनाफाईड सर्टिफिकेट, आधार कार्ड या पासपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा। सभी सर्टिफिकेट मूल रूप से लाने होंगे। ट्रायल की फीस 200 रुपए रखी गई है। सीनियर संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता की टीम के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। ट्रायल में करीब 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ट्रायल के पश्चात चुनी गई टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। जिसमें फुटबाल संघ इनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था करेगा। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू ने सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का पहला मैच 8 अक्टूबर को राजस्थान से, 10 को चंडीगढ़ से, 12 को बिहार से, 15 को रेलवे से और 17 को असम से होगा।

[covid-data]