विधायक आशीष शर्मा ने गुलेला में खंड स्तरीय तीन दिवसीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का किया  शुभारम्भ किया। 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय गुलेला में खंड स्तरीय तीन दिवसीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगित में वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें शिक्षा खंड टोणी देवी के 34 स्कूलों के 325 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक आशीष शर्मा का स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यक व आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हार जीत मायने नहीं रखती, प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है। किसी भी क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पांच से पंद्रह वर्ष कि आयु अनुशाशन अपनाने व नियम बनाने कि है। इसलिए अनुशासन व नियम बनाएं और देश का बेहतरीन भविष्य बनें। जीवन में जिस क्षेत्र में जाने का सोचा है, उस लक्ष्य की ओर मेहनत, ईमानदारी व लग्न के साथ आगे बढ़ना है, कामयाबी आवश्य मिलेगी। विधायक ने कहा कि उनका सौभाग्य है

 

कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति जरूर करें और ईश्वर से सद्बुद्धि की कामना करें। जिससे आपमें परमात्मा के प्रति लग्न और आत्मविश्वास पैदा होगा। जो आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति करवाएगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे खुद को शरीरिक व मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। पहले दिन शुभारंभ अवसर पर हुए वॉलीबॉल के प्रथम राउंड के मुकाबलों में लिटिल एंजेल टोणी देवी ने रेड स्टार पब्लिक स्कूल को, डीएवी दरकोटी ने हाई स्कूल बराड़ा को, बधाणी स्कूल ने एनएमपीएस कक्कड़, जीएमएस जौह ने दरबिआर स्कूल को हराया। बैडमिंटन के प्रथम राउंड के मुकाबलों में हाई स्कूल समीरपुर ने पटनौन को, झटवार स्कूल ने एनएमपीएस कक्कड़ को हराया। इस मौके पर मुख्याध्यापक प्रवीण लता पटियाल, पंचायत प्रधान ज्योति देवी, प्रतियोगिता समन्वयक पंकज शर्मा, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार, कुंति देवी, एसएमसी प्रधान ममता देवी, संजय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

[covid-data]