गारली और कई अन्य गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

बड़सर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपमंडल बड़सर में 17 सितंबर को 11केवी गारली फीडर लाइन की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव लोहारडा, कोहडरा, धमड़ियाणा, मतकर, खज्जियां, गारली, धंगोट, नारा, नैन रप्पड़, मलेड़ा और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता विजय सिंह ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]