आयुर्वेदिक अस्पताल और निचले बाजार में 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :–   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज की एचटी केबल को बदलने का कार्य रविवार 17 सितंबर को किया जाएगा।

 

 

सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि इस कार्य के चलते रविवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, वार्ड नंबर-5 के कुछ क्षेत्रों, निचले बाजार के कुछ हिस्सों तथा सीटी स्कैन एरिया में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]