हमीरपुर जिला भाजपा ने टौणी देवी कस्बा में मनाया नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जिला भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा जिला स्तरीय आयोजन टौणी देवी देवी कस्बा में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने की।
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर किया सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा सचिव व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमित शर्मा शामिल रहे। सुमीत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर बात की गई थी
सम्मान, सामर्थ्य व समृद्धि के ध्येय से कारीगरों का उत्कर्ष।
और इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भी जिक्र किया था।
13000 करोड़ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का हुआ शुभारंभ, लाभान्वित होंगे कारीगर व मजदूर।
इस योजना में 13000 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा, आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया है।कारीगरों को आर्थिक सहायता देना इस योजना का उद्देश्य है। इससे कारीगरों के पारंपरिक कौशल को बढ़ावा मिलेगा। यह कारीगरों तक प्रोडक्ट्स और सर्विस को सही तरीके से पहुंचाने में मदद करेगी। इस योजना के लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट मिलेगा। इसके अलावा लाभार्थी को स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड का भी विशेष प्रावधान रहेगा।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अपने जन्मदिवस पर 13000 करोड़ की एक वृहद योजना समाज के उन विश्वकर्माओं के लिए लाई है जिन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अपना अनुकरणीय योगदान दिया है। पीएम विश्वकर्मा योजना से सम्मान, सामर्थ्य, समृद्धि के ध्येय को पूरा करने का संकल्प मोदी जी ने लिया है, जिसका उदाहरण 18 कारगीरों के सामर्थ्य को डाक टिकट जारी कर उल्लेख किया।
ज़िला अध्यक्ष देसराज शर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है कि उन्हें अनुराग ठाकुर के रूप में एक युवा एवं सशक्त सांसद मिला है। अनुराग ठाकुर ने अपने निजी खर्चे से कई कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के लिए चलाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की एंबुलेंस वैन भी अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।कार्यक्रम में जिला भाजपा के महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय रिंटू, मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सोहरु, भाजपा सचिव पवन शर्मा, विनोद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा अर्चना चौहान, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, सोशल मीडिया से अभिषेक, मंडल महामंत्री अनिल कौशल, जगन कटोच सहित विश्वकर्मा  योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित करीब 60 कामगारों को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा लौहार, ताला बनाने वाले, कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जा, मछली का जाल बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई और झाड़ू बनाने वाले लोगों को मिलेगा। इस योजना में इन 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। इससे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी।
विश्वकर्मा योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मुहैया कराया जाएगा। वहीं, अगले चरण में ये रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेन्ड भी किया जाएगा।
[covid-data]