पीएम मोदी हैं नए भारत के शिल्पकार, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने लाखों कामगारों को भी बधाई दी है दी है आज प्रधानमंत्री मोदी जी विश्वकर्मा जयंती पर कामगारों के लिए भी बहुत बड़ी सौगात दी है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। उन्‍होंने इस मौके पर कई प्रोजेक्‍ट्स और योजनाओं की शुरुआत की। दिल्‍ली के द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ देश को समर्पित किया। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। पीएम ने एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्‌घाटन किया। चूंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च की है। 13,000 करोड़ की लागत वाली इस योजना से पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।अपने तीसरे टर्म में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने का काम केवल नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं और भारतवासियों को पूर्ण विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है।
आज केवल भारत का ही नहीं बल्कि धीरे धीरे दुनिया के कई देशों का सबसे बड़ा भरोसा एक ऐसा नाम बना है जिसने आज के ही दिन भारतवर्ष की पुण्य धरती पर जन्म लेकर यह साबित करके दिखाया है कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व का करिश्मा ही है कि कोरोना काल में भारतवर्ष अपने साथ कई अन्य देशों के लिए भी संकटमोचक की भूमिका निभाने में सफल हुआ।

[covid-data]