
नादौन/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीडीएम साईं कालेज ऑफ एजुकेशन में उदयमता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्टार हब हमीरपुर से पीडब्ल्यूसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता कुमारी सुगंधा व उनके साथ कुमारी वंशिका रहीं। इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रशिक्षुओं को जागरूक किया कि नए संगठन आरंभ करने की भावना होनी चाहिए।
उदयमता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की संभावना होती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि यह रोजगार पैदा करती हैरोजगार का आधार बड़ा होने से समाज स्वयं भी बड़ा हो जाता हैलोगों को रोजगार मिलता है, वह शिक्षा, स्वच्छता, रहन-सहन इत्यादि पर खर्चा कर पाते हैं।