
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में एक बैबिनार का आयोजन किया गया। यह बैबिनार आईझ् एलझ् बीझ् एसझ् (इंस्टीटयूट ऑफ लीवर एंड बाईलोजी सांईंस) के क्लीनिकल रिसर्च एंड एपीडैमियोलोजी विभाग द्वारा कराया गया। आईझ् एलझ् बीझ् एसझ् के अन्तर्गत यह एक स्माईल प्रोजैक्ट है जिसका उदेश्य विद्यार्थियों में लीवर सुरक्षा, सेहतमंद लीवर व फैटी लीवर के बारे में जागरूक करना है
। स्माईल प्रोजैक्ट की समन्वयक डा प्रियंका एस शिनोए जी ने छात्रों को फैटी लीवर के बारे में बताया तथा इससे बचने के उपाय साझा किए। इस कार्यक्रम की समन्वयक सवीता देवी ने स्माईल प्रोजैक्ट की समन्वयक डा प्रियंका एस शिनोए जी का स्वागत व धन्यवाद किया। इस बैबिनार में कॉलेज प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान, बीझ् एडझ् व डीझ् एलझ् एडझ् के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।