
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्राम पंचायत दडूही की प्रधान उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारत के हर पंचायत में शुरू हुआ आयुष्मान भव कैंपेन जिसकी शुरुआत 17 सितंबर से हुई है आज दडूही पंचायत भवन में कैंप करवाया गया उषा बिरला ने बताया कि आज पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया ।
इसीलिए आयुष्मान भव कैंपेन का कैंप पंचायत भवन में कराया गया आयुष्मान भव केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य हर आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ना आवश्यक हो गया है क्योंकि आयुष्मान भव स्कीम के जरिए आप सभी लोगों की आईडी बनाने आशा वर्कर आपके घर द्वार पर बनाई जाएगी।
आयुष्मान भव भविष्य में अस्पताल जाने, डॉक्टर को चेक करवाने, फार्मासिस्ट से दवाई लेने, लैबोरेट्री टेस्ट करवाने, अल्ट्रासाउंड, व एक्स-रे तथा अन्य टेस्ट करवाने में बिना लाइन के सुविधाजनक इलाज करवाने में आपकी मदद करेगा केंद्र सरकार की योजना देश व प्रदेश के हर पंचायत में की जा रही है उषा बिरला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में देश की आम जनता के लिए बहुत सारी ऐसी सुविधाएं दी हैं जिससे जो गरीब लोग थे जिनको इलाज करवाने शिक्षा जैसी सुविधा प्राप्त करने में असुविधा होती थी आज उन हर गरीब लोगों का सपना मोदी सरकार प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरा हो रहा है। उषा बिरला ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हमीरपुर से मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद भी किया है
इस दौरान प्रधान उषा बिरला के अलावा निशा राणा, सुशीला कुमारी आशा ,सुमन लता, सुमन देवी और रीता देवी, रेनू आशा शारदा सहित बहुत सी महिलाएं उपस्थिति रही