मनदीप कौर इंडियन नैशनल कांग्रेस (रेवोल्यूशन) महिला मोर्चा राज्या अध्यक्ष नियुक्त।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  इंडियन नैशनल कांग्रेस ( रेवोल्यूशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु भाई व राष्ट्रीय संयोजिका मीना कुमारी द्वारा हमीरपुर से मनदीप कौर को राष्ट्रीय महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्षा नियुक्त किया गया है।

यह दायित्व हासिल करने पर मनदीप कौर ने कहा है कि पार्टी हाई कमान द्वारा उन्हे जिस भरोसे के साथ यह जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसमे खरा उतरने मे कोई कमी वाकी नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस के प्रती अपनी वफादारी व लगन द्वारा पूरी मेहनत से पार्टी को ऊंचा मुकाम दिलाने मे दिन रात एक कर देंगी।

[covid-data]