पार्वती हॉस्पिटल में 24 से 26 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर निपुण राणा ।

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल / हमीरपुर सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली की तर्ज पर बने पार्वती हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक परामर्श और सर्जरी के लिए डॉक्टर निपुण और राणा से 24 से 26 सितंबर तक हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। पार्वती हॉस्पिटल में कार्यरत बीना सिंह ने बताया कि सर्जरी, चेकअप व परामर्श के लिए लोग पार्वती हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं।

बीना सिंह ने बताया कि उपरोक्त तिथियों से पहले सर्जरी की बुकिंग करवा सकते हैं। 25 सितंबर को डॉक्टर साहब विशेष रूप से सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप लोग पार्वती हॉस्पिटल टोणी देवी रोड दम्मी दशमल में जानकारी ले सकते हैं।

[covid-data]