
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डी.डी.एम साई कालेज कल्लर जलाड़ी में गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य प्रवक्ता सेवानिवृत प्रो. टीएन लखनपाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला तथा अतिथि प्रवक्ता डा. अजय लखनपाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गवर्नमेंट टीचर्स एजूकेशन कालेज धर्मशाला रहे। उनके लेक्चर का मुख्य विषय वैल्यू एजूकेशन रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बच्चों का चरित्र निर्माण होता है तथा अनुशासन में रहते हुए बच्चों में नैतिक विकास होता है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के पहलुओं जैसे आध्यात्मिक विकास, शारीरिक विकास, मानसिक व बौद्धिक विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मन, चित, बुद्धि ओर अहंकार पर चर्चा करते हुए कहा कि अहंकार से हमारे मन और बुद्वि का विकास नहीं होता है। इसलिए बच्चों को अहंकार से दूर रहते हुए अपने अंदर सदगुणों का विकास करना चाहिए। उन्होनें बच्चों को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के साथ अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने के उपाए भी बताए। इसके साथ बच्चों को इंटरनेट का प्रयोग सुरक्षित तरीके से करने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने योग का अर्थ समझाते हुए कहा कि योग से हम अपना मानसिक विकास सही तरीके से कर सकते हैं ।
बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बारे में बताया तथा इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए योग और खेलों के प्रति जागरुक किया। इसके साथ उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्हांने कहा कि इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आने से शिक्षा में गुणवता आएगी व शिक्षा के मूलभूत संरचना में बदलाव आएगा।
इस शिक्षा से सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षण में समान अवसर प्राप्त होंगे व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत होगी। इस गेस्ट लैक्चर में कालेज के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल, प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य व कालेज के छात्र उपस्थित रहे।