
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के अग्रणी व प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर के छात्रों ने विज्ञान संबंधी गतिविधियों में भाग लेकर अपने स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। इन गतिविधियों में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में मानिक ठाकुर कक्षा आठवीं, जूनियर गणित ओलंपियाड में कृष्टि कक्षा आठवीं, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धा कक्षा सातवीं,आर्यन कक्षा आठवीं और सीनियर गणित ओलंपियाड में देवर्चित कक्षा नवमी आदि छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन सभी बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्यन और श्रद्धा का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इन दोनों छात्रों को स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ताराचंद, अध्यक्षा डॉक्टर सुमन लता ,अध्यक्ष प्रोफेसर विकास दीक्षित, मुख्य अध्यापिका रेशमा दीक्षित भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर विकास दीक्षित ने बच्चों की शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उन्हें समृद्धि चिन्ह द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।