सेवा पखवाड़े” के तहत सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने की हरिजन बस्तियों मे स्वास्थ्य जांच : संजीव राजपूत

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  प्रयास संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने जानकारी सांझा करते हुए कहा की 25 सितंबर को “सेवा पखवाड़ा” के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देशानुसार अस्पताल – सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलबद्ध करवाने को लेकर गंभीरता से कार्य करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला हमीरपुर,ऊना , बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी के बिभिन विधानसभा क्षेत्रों में हरिजन बस्तियों मे स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया ।

634 लोगों का स्वास्थ्य जांचा व 363 की रक्तजांच की गई

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” का आयोजन करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन टीमे (16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023) तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मे विभिन स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रही है । अस्पताल सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के साथ प्रदेश के 3 अन्य संसदीय क्षेत्रों शिमला, चंबा कांगड़ा व मंडी के बिभिन जिलों मे भी अपनी सेवाए प्रदान कर रही है ।

स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलबद्ध करवाते हुए विशेषकर बजुर्गों,बच्चों व महिलाओ के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य जांच व रक्तजांच की गई । जिला हमीरपुर के नादौन, सुजानपुर, हमीरपुर व बड़सर मे अस्पताल सेवा टीमों ने अपनी सेवाए दी ।

बड़सर विधानसभा के गाँव चकड़ाढ़ व ग्राम पंचायत मक्कड़ मे डॉ अंजू के नेतृत्व मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । स्वास्थ्य शिविर के दौरान 52 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच व 39 की रक्तजांच की गई ।

सुजानपुर के ग्राम पंचायत उहल मे डॉ पंकज के नेतृत्व मे अस्पताल सेवा टीम ने नगर पंचायत सुजानपुर के वार्ड न 2, हरिजन बस्ती मे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच व रक्तजांच की । स्वास्थ्य शिविर के दौरान 44 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच व 33 लोगों की रक्तजांच की गई ।

 

हमीरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत धनेड मे डॉ शिवानी के नेतृत्व मे अस्पताल सेवा टीम ने सामुदायिक भवन धनेड मे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच व रक्तजांच की । स्वास्थ्य शिविर के दौरान 29 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच व 17 लोगों की रक्तजांच की गई ।

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम (कल्पना,रीना,विजय) ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत कक्कड़, महिला मण्डल चंदरुही में डॉ शिल्पा जी के नेतृत्व में जनता की स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया |

शिविर के दौरान 72 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं 28 लोगों की रक्त जांच निःशुल्क की गई | मरीजों को उचित उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया |

साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की देहरा टीम (सोनी,नेहा,विपुल) ने डॉ सृजन के नेतृत्व मे गाँव व ग्राम पंचायत नौशेरा मे जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया |

स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्थानीय 30 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 21 लोगों की रक्तजांच नि:शुल्क की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया |

[covid-data]