
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 29 सितंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव सियूहणी, ककरू, चैकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठान रोपा, सवाल, देई का नौण, सूल, मझोग सुल्तानी, बरनाड, पसतल, बुगनोर, दरबेली, अमरोह और आस-पास के गांवों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को मौसम खराब होने की स्थिति में लाइनों की मरम्मत अगले दिन की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।