राज राजेश्वरी महाविद्यालय हमीरपुर में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया गया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए  रजनी कुमारी द्वारा फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया गया।  रजनी कुमारी के व्याख्यान का विषय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस” था । उन्होने सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन संघर्ष तथा उपलब्धियों का व्याख्या किया।

रजनी कुमारी ने उनके पूरे जीवन का वृतांत वर्णित किया। उनके जन्म से लेकर आजादी के संघर्ष व योगदान के बारे में बताया। उन्होने लोगों को आजादी व देश भक्ति, देश प्रेम, स्वाधीनता, त्याग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने यह भी कहा था कि आजादी दी नहीं जाती बल्कि मेहनत से हासिल की जाती है इसी प्रेरणा के साथ उन्होने अपना पूरा जीवन व्यतीत किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा• राज कुमार धीमान जी व समन्वयक श्रीमती ज्योति, बी. एड. व डी. एल. एड. के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]