अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे टाटा मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला हमीरपुर मे की कैंसर जांच : विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद, अनुराग ठाकुर के प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य कर रही समाजसेवी प्रयास संस्था ने जिला हमीरपुर के लंबलू मे कैंसर जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई। लोगों को कैंसर जांच के लिए प्राइवेट हस्पतालों मे न जाना पड़े इस बात को ध्यान मे रखते हुए अनुराग ठाकुर ने कैंसर जांच सुविधा घर द्वार पर उपलब्ध करवाने की दिशा मे बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश मे पहली बार कैंसर विशेषज्ञों की टीम को जिला हमीरपुर मे बुलाया ।

187 लोगों की जांच हुई, पॉजिटिव आए लोगों का निःशुल्क होगा उपचार

विश्व प्रख्यात टाटा मेमोरियल कैंसर हस्पताल मुंबई व चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने महिलाओं व पुरुषों में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर की निशुल्क जांच लंबलू में की ।


जिला भाजपा सचिव ने जानकारी देते हुए कहा की जिला हमीरपुर के लोगों व साथ लगते क्षेत्रों के नागरिकों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाते हुए लंबलू मे अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
लगभग 187 लोगों ने कैंसर जांच शिविर में अपनी जांच करवाई । इस शिविर में जो लोग कैंसर पॉजिटिव पाए गए हैं, अनुराग ठाकुर के प्रयासों से टाटा मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई के माध्यम से चंडीगढ़ में ही इन मरीजों को निःशुल्क उपचार सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि मरीज़ों का बेहतर इलाज़ हो सकें ।
उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि कैंसर की अगर सही समय पर जांच न हो तो यह जानलेवा बन जाता है जबकि समय पर इसका पता चलने पर व सही उपचार करवाने से इसका ईलाज संभव हो पाता है और परिणामस्वरूप रोगी की जान बचाई जा सकती है
अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से क्षेत्र वासियों को उनके घर द्वार पर मेडिकल सेवा प्रदान कर रही है। अस्पताल, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा प्रतिदिन, प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र मे निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं, जिनमें मेडिकल टेस्ट भी निशुल्क किए जाते हैं और दवाई भी निशुल्क दी जाती है।

अनुराग सिंह ठाकुर, अपने संसदीय क्षेत्र मे विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी करवाते रहे हैं, जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आंखों की जांच निशुल्क की जाती है और नंबर का चश्मा भी निशुल्क बना कर दिया जाता है।

*BOX*

*अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के इंचार्ज डॉ विकास ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों में भी इस प्रकार के कैंसर जांच शिविर आने वाले समय में आयोजित किए जाएंगे । इससे पहले एक दिन पूर्व 29 सितंबर को अस्पताल सेवा की 15 टीमों को ट्रस्ट के माध्यम से कैंसर जांच की ट्रेनिंग भी प्रदान की गई ताक़ि मरीजों में इसके लक्षणों को आसानी से जाँचा जा सके और सही समय पर मरीजों को इसकी जांच व उपचार के लिए जागरूक किया जा सके।

[covid-data]