हमीरपुर शहर में ठगी का एक और मामला सामने आया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हमीरपुर शहर में ठगी का एक और मामला सामने आया है। बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें चला रहे सुमित राजन ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आता है और उनकी दुकान का नाम पूछकर सिलिंग फैन खरीदने की बात करती है। उसके बाद सुमित राजन के फोन पर 3200 रुपए की जगह 32 हजार रुपए का टैक्सट मैसेज आता है। महिला दोबारा फोन करती है कि बच्चे ने गलती से 3200 की जगह 32 हजार आपके खाते में डाल दिए हैं। ऐसे में सुमित राजन बिना सोच समझे 28,800 रुपए महिला के खाते में डाल देता है। उसके बाद महिला का दोबारा फोन आता है कि बच्चे ने गलती से उसके फोन में 40 हजार और डाल दिए हैं। ऐसे में उसे शक हुआ कि कहीं उसके साथ फ्रॉड तो नहीं हो रहा। जब उसने अपना खाता चैक किया, तो उसके खाते से 28,800 रुपए की राशि कम पाई गई। सुमित राजन ने ठगी की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला का फोन अब भी चल रहा है, लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

[covid-data]