हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित के लिए राहत पैकेज ऐतिहासिक है और पैकेज के माध्यम से हर वर्ग पहुंचने का काम किया जाएगा। हमीरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद लगभग 4500 करोड रुपए का राहत पैकेज तैयार किया है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा राहत मैन्युअल में बदलाव कर आपदा प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने का काम करने की कोशिश की है वहीं उन्होंने भाजपा पर आपदा की इस घड़ी में राजनीति करने के आरोप भी लगाए और कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेताओं ने आम जनता की सहायता के लिए सरकार का सहयोग ना करने का काम किया है।हमीरपुर के सर्कट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बड़े ही खेद की बात है कि जब हिमाचल के हित के लिए त्रासदी को लेकर एक प्रस्ताव विधानसभा में लाया गया तो विपक्ष इसका विरोध किया और इस प्रस्ताव को पास होने नहीं दिया ऐसा लग रहा है कि हिमाचल में लीडरशिप का संकट खड़ा हो रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो श्वेत पत्र लाया था उसका भी भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया त्रासदी का पैकेज आज तक हिमाचल को नहीं मिला है नियमों के मुताबिक जो मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल रहा है।