
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के नाम पर गुटबाजी कर नेतागिरी चमकाने वाले शिक्षक नेताओं को वीरेंद्र चौहान ने 15 अक्टूबर को संघ की राज्य कार्यकारिणी का चुनाव जो की टाउन हॉल हमीरपुर में होगा इसमें सदस्यता लेकर चुनाव लड़कर अपनी ताकत का एहसास करवाने का आह्वान किया है। यदि शिक्षकों का समर्थन इन्हें मिलेगा और चुनाव में जीत दर्ज करेंगे तो हम भी उन्हें अपना नेता मानेंगे वरना 15 अक्टूबर के बाद ना तो कोई गुट होगा ना ही कोई संघ के नाम पर किसी प्रकार की दुकानदारी चलने देंगे।
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ एक ऐसा संगठन जिसकी अपनी पंजीकरण संख्या है और यही संगठन अखिल भारतीय अध्यापक संघ से मान्यता प्राप्त संगठन है जिसके वर्तमान में वीरेंद्र चौहान प्रदेश अध्यक्ष हैं । संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव 15 अक्टूबर को होगा जिसमें जो भी अध्यक्ष चुना जाएगा वही हिमाचल के शिक्षकों के सभी वर्गों का नेतृत्व करेगा और उनकी मांगों को कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के समक्ष रख कर शिक्षकों की मांगों को हल करवायेंगे। प्रेस वार्ता के के दौरान वीरेंद्र चौहान ने कहा की पिछली सरकार के इशारों पर कुछ शिक्षक बिना किसी चुनाव के स्वयंभू नेता बन गए और अपनी रोटियां सेकते रहे।
लेकिन पिछले 4 वर्ष में सभी स्वयं घोषित नेता शिक्षा निदेशकों से कोई बैठक तक नहीं ले पाए और न ही संगठन के नाम पर कोई बैठक कर पाये सिर्फ अखबारों के माध्यम से अपनी दुकान चलाकर शिक्षकों और शिक्षार्थियों को गुमराह करते रहे। सत्र 2023 से 2026 तक के लिए संघ के 11 जिलों में निष्पक्ष चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गुलरिया की देखरेख में संपन्न हो चुके हैं जिसमें शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। इसी माह 14 अक्टूबर को जिला शिमला का चुनाव होगा उसके बाद 15 अक्टूबर को राज्य कार्यकारिणी का चुनाव होगा जिसमें लगभग 1500 शिक्षक भाग लेंगे जिसके गवाह आप सभी बनेंगे। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि शिक्षा सचिव महोदय और शिक्षा निदेशक से भी लिखित में चुनाव पर्यवेक्षक भेजने का आवेदन किया है ताकि भविष्य में कोई भी स्वयंभू शिक्षक नेता संघ के नाम का प्रयोग कर अपनी रोटियां न सेक सके। संघ के सभी सदस्यों ने कर्मचारी और आम आदमी की हितैशी सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का शिक्षा विभाग में हजारों पदों को करने की भरने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी आभार प्रकट किया है। संघ के जिला प्रधान राजेश गौतम ने सभी जिला हमीरपुर के शिक्षकों से आह्वान किया है कि आप सभी इस चुनाव में शिरकत कर संघ को नया आकार और आयाम देने के लिए टाउन हॉल हमीरपुर पहुंचे। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गुलरिया , जिला प्रधान तिलक नायक मंडी , ताराचंद चौधरी ,महासचिव हाकम राणा , जोगिंदर चौधरी , रिपन परमार ,नदौन प्रधान यशपाल चंदेल , प्रधान सुजानपुर प्रधान सिंह सहित संदीप डडवाल , सुरेंद्र कुमार, अजय नंदा विशेष रूप से उपस्थित रहे।