Search
Close this search box.

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार लोगों से बना रही है आपसी तालमेल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हमीरपुर के सौजन्य से जीवन म्यूति ग्रुप अब कला हमीरपुर के कलाकारों मोनिका सुमन, सनाया, पूजा, सतीश कुमार, सोनी गिल, कुलरीप, तनु, कार्तिक ने गीत एवं संगीत, लघु नाटिका, हाय नारिका तथा समूहगान के माध्यम से लोगो को आपदा प्रबंधन पर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रमों में सभी गांववासीयों की आपदा से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपायों के बारे में बताया गया। भुकम्प, अग्निकांड, भूस्खलन तथा बाढ़ जैसी आपदाओ कैसे निपटा जा सकता है इन आपदाओं के बारे में सभी लोगों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत-पपलाह के प्रधास अकुश सैनी उप-प्रधान – अनूप शर्मा, वार्ड मेम्बर- राकेश कुमार चकोर कमलेश कुमार शामिल रहे। तथा स सभी गामासी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम गरेडी बाजार में प्रस्तुत किया गया। दूसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत – भोराज, के गांव- सम्भु में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान- सात्रय कुमार, श्रीमति पूजा कुमारी, उप-प्रधान सिलाई अध्यापिका – सुनिता देवी, सिंह तथा अन्य गाववासी मौजूद रहे।

[covid-data]