राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय,हमीरपुर में निर्धारित मानदण्ड के आधार पर एस• सी• ए• का गठन किया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में स्त्र 2023-2024 के लिए कॉलेज निर्वाचन कमेटी श सुनीता गौतम, आशीष कुमार, डा मनोज कुमार के द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के द्वारा निर्धारित मानदण्ड के आधार पर एस• सी• ए• का गठन किया गया जिसमें बी. एड. तृतीय समैस्टर एवं डी० एल० एड० प्रथम बर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

 

जिसमें निम्नलिखित विद्यार्थी निर्वाचित हुए।

अध्यक्ष :- विशाल कुमार (बी. एड. समेस्टर-3)

उपाध्यक्ष :- मधु बाला (बी• एड• समेस्टर-3)

महासचिव :- कनिका धीमान (डी० एल० एड० – प्रथम बर्ष ) संयुक्त सचिव :- सुनील दत्त (डी. एल. एड. – प्रथम बर्ष)

स्पोर्टस हैड :- हर्ष एवं ममता

कल्चर हैड :- सुशांत व आंचल शर्मा ।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन कमेटी के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, समस्त बी. एड., और डी० एल० एड० के छात्र व संपूर्ण अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा ।

[covid-data]